bjp neta praveen chandra srivastava allahabad
Praveen chandra srivastava Bharatiya Janata Party

प्रवीण चंद्र श्रीवास्तव

प्रवीण चंद्र श्रीवास्तव वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रयागराज उत्तर प्रदेश से हैं और भारतीय जनता पार्टी में प्रदेश कार्य समिति (किसान मोर्चा) का पदभार संभाल रहे हैं। श्रीवास्तव जी चंद्रा स्कैन प्रा. लि. और हॉस्पिटल मेडिमैक्स के डायरेक्टर व चंद्रा सेवा ट्रस्ट के सचिव हैं तथा साथ ही साथ हिन्दी दैनिक अखबार इलाहाबाद एक्सप्रेस के चीफ रिपोर्टर व सहायक संपादक हैं।

प्रवीण श्रीवास्तव जी का जन्म 2 फरवरी 1974 में प्रयागराज (इलाहाबाद) में हुआ। इनके पिता स्व. प्रेम बहादुर श्रीवास्तव जी सरकारी कर्मचारी थे। प्रवीण जी का प्रारंभिक जीवन काफी उतार-चढ़ाव व कठिनाइयों से भरा था। छोटी सी उम्र में जिम्मेदारियों के बोझ व पैसों की तंगी ने घेर रखा था लेकिन श्रीवास्तव जी को हार स्वीकार नहीं थी उन्होंने कड़ी मेहनत व सच्ची लगन से हर परिस्थितियों का सामना किया।

प्रवीण जी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा इलाहाबाद से ली तथा इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से स्नातक किया तथा कॉलेज से पीजीडीसीए किया। श्रीवास्तव जी की रुचि हमेशा से ताइक्वांडो, वुशु और कराटे में रही इसी कारण इन क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण देने का कार्य किया। श्रीवास्तव जी ने इस क्षेत्र में भी नए कीर्तिमान स्थापित किए ब्लैक बेल्ट ताइक्वांडो, ब्लैक बेल्ट वुशु तथा ब्लैक बेल्ट 5th Don कराटे हासिल किया। प्रशिक्षण के दौरान कई पदों पर आसीन भी रहे अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रशिक्षक, उपाध्यक्ष गंगा हॉकी एकेडमी, भारतीय कराटे टीम के प्रशिक्षक इनकी क्षमता एवं कर्मठता को देखते हुए क्रियोकान कराटे फेडरेशन आफ इंडिया ने टाइगर मास्टर की उपाधि से नवाजा। श्रीवास्तव जी ने कई लेख भी लिखे जैसे क्रिकेट ने अन्य खेलों को मातृप्राय कर दिया, बौद्ध भिक्षुओं की देन है मार्शल आर्ट, ये देश हमारा भी है, हमें भी जीने दें। श्रीवास्तव जी को प्रयाग गौरव सम्मान, आई नेक्स्ट अचीवर अवार्ड, दैनिक जागरण अचीवर अवार्ड, बेस्ट कोच ऑफ इंडिया जैसे अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है तथा साथ ही साथ रोटरी, लियो, लायंस क्लब द्वारा भी सम्मानित किया गया है।

प्रशिक्षण के दौरान ही विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल से जुड़े जहां ये प्रशिक्षण देने का कार्य किया करते थे। धीरे-धीरे विश्व हिन्दू परिषद की विचारधारा ने इन्हें प्रभावित करना प्रारंभ किया तथा इनके अंदर भी दल से जुड़ने का भाव उत्त्पन्न हुआ। श्रीवास्तव जी हमेशा से समाज के उत्थान के लिए कुछ करना चाहते थे और इसी सोच को विश्व हिन्दू परिषद ने बल दिया। अक्सर श्रीवास्तव जी गरीबों के लिए कई मेडिकल कैम्प , कम्बल व अन्न वितरण, गरीब लड़कियों एवं विधवाओं की मदद तथा भ्रूण हत्या पर जागरूकता अभियान जैसे कार्यक्रमों को चलाते रहते हैं।

श्रीवास्तव जी ने सन 1990 में विश्व हिन्दू परिषद से जुड़े और श्री ठाकुर गुर्जन सिंह जी के जीवन से बहुत प्रभावित हुए। ठाकुर जी की शालीनता, कार्यशैली और समाज कल्याण के लिए असीम झुकाव सब को आकर्षित कर लेती थी। विश्व हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी सभी समाज कल्याण के लिए ही समर्पित हैं। भारतीय जनता पार्टी में समाज के प्रति सेवा भाव को ही अत्यधिक महत्व दिया जाता रहा है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है और ये विकास अंत्योदय से प्रेरित है जहां हर वर्ग, हर जाति और प्रत्येक धर्म को मनाने वाले व्यक्ति का विकास है .


 

मिशन मोदी 2024 के तहत

पार्टी से जुड़ेहमसे जुड़ें